Balrampur News: सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गयी थी महिला की हत्या, दो गिरफ्तार

बलरामपुर जिले के हरैया थाना क्षेत्र में रविवार को गन्ने के खेत में मिले महिला के शव की गुत्थी सुलझ गई है। महिला की हत्या सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई थी। पुलिस ने खेत में मिली महिला की चप्पल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के सहारे वारदात का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।






यह भी पढ़ें 👉 यात्रीगण कृपया ध्यान दें... मेगा ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित




एसपी विकास कुमार ने बताया कि 41 वर्षीय महिला के देवर ने सात अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया था कि बुधवार को वह घर का सामान लेने के लिए बाजार के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं था। एएसपी विशाल पांडेय, सीओ ललिया डॉ. जितेंद्र कुमार और सीओ सिटी ज्योतिश्री के नेतृत्व में बनी चार टीमों ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ काफी खोजबीन की लेकिन महिला का पात नहीं चल सका था। 


रविवार की सुबह ग्रामीणों को गन्ने के खेत के पास बदबू आई। ग्रामीण वहां पहुंचे तो महिला का शव मिला था। उसके दोनों हाथ साड़ी के टुकड़े से बंधे हुए थे। पुलिस को वहां से महिला की चप्पल और 10 रुपये का सिक्का भी मिला था। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट में गला दबाने से मौत होने की पुष्टि हुई थी।




यह भी पढ़ें 👉 यात्रीगण कृपया ध्यान दें... मेगा ब्लॉक के कारण इन ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तित





बलरामपुर पुलिस मामले का खुलासा करते हुए सोमवार को ग्राम लंबीकोहल मजरा तेलियनपुरवा निवासी पारस तेली और ग्राम भरपुर चेतिया निवासी कमलेश कोरी को ठठरहिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार 6 अगस्त की शाम पारस और कमलेश शराब पी रहे थे। नशे में उन्होंने तय किया कि किसी भी महिला को रास्ते से उठा लेंगे। घर लौटते वक्त एक महिला रास्ते में मिल गई, जिसे वे पहले से जानते थे। कमलेश गोरखपुर में महिला के देवर के साथ मजदूरी करता था, इसलिए जान पहचान थी।


दोनों ने महिला को भरोसा दिलाकर बाइक पर बैठाया और गांव से पहले दुकान पर उतार दिया। दुकान से लौटते वक्त दोनों सागौन के बाग में घात लगाए बैठे थे। जैसे ही महिला वहां पहुंची, उसे पकड़कर उड़द व मक्के के खेत में ले गए और दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस के मुताबिक इस दौरान मुंह दबाने से उसकी मौत हो गई।


जमीन में गाड़ दिया था सामान


शव को गन्ने के खेत में फेंकने से पहले दोनों ने उसके हाथ-पैर बांध दिए। वारदात के दौरान महिला की एक चप्पल वहीं छूट गई, जो पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बनी। महिला द्वारा खरीदे गए कपड़े, मिर्च और टॉफियां आरोपियों ने जमीन में गाड़ दी थीं, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.