Balrampur News: तुलसीपुर-हर्रैया मार्ग पर बाईपास पुल तो बना लेकिन एप्रोच मार्ग अभी भी अधूरा, निर्माण कार्य सुस्त

बलरामपुर जिले के तुलसीपुर-हर्रैया मार्ग पर आवागमन की समस्या लगातार बनी हुई है। खैरी गाँव के पास करीब सौ साल पुराना पुल जर्जर हो जाने के बाद पिछले दो महीनों से इस मार्ग पर यातायात ठप पड़ा था। सरकार और विभाग की ओर से तेजी दिखाते हुए नया पुल तो तैयार करा लिया गया, लेकिन अब तक उस तक पहुँचने के लिए एप्रोच मार्ग नहीं बन पाया है। नतीजन पुल बनने के बावजूद लोगों की परेशानियां कम होने के बजाय और बढ़ गई हैं और लोगों को तुलसीपुर आने - जाने के लिए 15 किमी. का अतिरिक्त सफ़र तय करना पड़ता हैं।






यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर से लखनऊ सीधी बस सेवा हुई शुरू, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियत




मौके की तस्वीरें साफ-साफ हालात की गंभीरता बयां करती हैं। एप्रोच मार्ग अधूरा होने की वजह से रास्ते पर मिट्टी और गड्ढों का अंबार लगा हुआ है। हाल ही में एक छोटा पिकअप इस ऊँचे-नीचे कच्चे रास्ते में धँस गया, जिसे निकालने के लिए कई लोग घंटों तक धक्का लगाते रहे। यही स्थिति छोटे वाहनों और दुपहिया सवारों की भी है। बारिश होने पर यह कीचड़ भरा रास्ता पूरी तरह दलदल में तब्दील हो जाता है।


सिरसिया-तुलसीपुर मार्ग केवल एक सड़क नहीं, बल्कि लाखों लोगों की जीवन रेखा है। यही सड़क बलरामपुर और श्रावस्ती जिलों को जोड़ती है। तुलसीपुर से हर्रैया, शिवपुरा, श्रावस्ती और बौद्ध धर्म स्थलों तक जाने के लिए यही प्रमुख मार्ग है। दो-ढाई महीने से यातायात बंद रहने से न केवल आम लोगों को परेशानी हो रही है, बल्कि कारोबार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.