लखनऊ तक बिना रुकावट के यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब बलरामपुर डिपो से लखनऊ चारबाग तक दो बसें प्रतिदिन नान स्टॉप (बिना रुके) संचालित होंगी। इससे सीधा लखनऊ जाने वाले यात्री कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें 👉 रात को घर के बाहर दिखा तेंदुआ, महिला की चीख से मचा हड़कंप
बलरामपुर डिपो की वरिष्ठ केंद्र प्रभारी तरन्नुम ने बताया कि एक बस बलरामपुर से लखनऊ वाया गोंडा व दूसरी बस बलरामपुर से लखनऊ वाया बहराइच होते हुए संचालित की जाएगी। दोनों बसों में से एक बस प्रतिदिन सुबह पांच बजे और दूसरी शाम को 5 बजे डिपो से निकलेंगी। बलरामपुर से चलकर यह बस सीधे लखनऊ पहुंचकर ही रुकेगी। इस बस में बीच में अन्य किसी जगह यात्रियों को नहीं बैठाया जाएगा। सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। यात्री कम समय में लखनऊ तक का सफर कर पाएंगे।