श्रावस्ती लोकसभा के पूर्व सांसद दद्दन मिश्र ने बीते दिन दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को मांगपत्र सौंपकर श्रावस्ती एयरपोर्ट से प्रमुख शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू कराए जाने की मांग की।
यह भी पढ़ें 👉 नई रेलवे लाइन के लिए ड्रोन सर्वे पूरा, अब भूमि अधिग्रहण का इंतजार
पूर्व सांसद ने नागरिक उड्डयन मंत्री को सौंपे गए मांगपत्र में कहा कि श्रावस्ती एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान का संचालन लखनऊ तक शुरू किया गया था लेकिन यह अनियमित होने के कारण धीरे-धीरे बंद हो गया। आम नागरिक इस सेवा के बारे में जान पाता इससे पहले की सेवा को बंद कर दिया गया।
श्रावस्ती बौद्ध तीर्थस्थल है इसलिए यहां से दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, कानपुर व प्रयागराज सहित अन्य शहरों के लिए हवाई यात्रा शुरू करनी चाहिए। इससे पर्यटन का भी विस्तार हो सकेगा। पूर्व सांसद ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्री ने शीघ्र ही मांग पर सकारात्मक निर्णय लेने की बात कही है ।