Balrampur News: बलरामपुर जिले के इन 10 सड़कों की मरम्मत को मिली मंजूरी, जल्द ही शुरू होगा कार्य

उत्तर प्रदेश शासन से बलरामपुर जिले की 10 प्रमुख सड़कों की मरम्मत को मंजूरी मिल गई है। इसके लिए बजट भी जारी कर दिया गया है। करीब 1.70 करोड़ रुपये से इन सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। काम पूरा होने पर ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्य मार्गों से संपर्क मजबूत होगा और आवागमन सुगम होगा। क्षेत्र के लगभग 80 हजार लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।







यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर से गोंडा के बीच इन तीन स्थानों पर बनेगा ओवरब्रिज




सदर विधानसभा क्षेत्र के भगौतापुर से राजघाट प्रथम भाग तक सड़क की मरम्मत 25.01 लाख रुपये की जाएगी। गलिवापुर से ढोबाडाबर मार्ग (द्वितीय) की मरम्मत पर 22.08 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। बेलहा गौरा से रोवारी क्रय केंद्र तक सड़क की मरम्मत का काम 9.52 लाख रुपये से शुरू कर दिया गया है। बलरामपुर-उतरौला मार्ग पर कपौवा शेरपुर मार्ग की मरम्मत पर 23.45 लाख रुपये खर्च होंगे।


बाईपास रोड से गनेशपुर ग्राम तक सड़क की मरम्मत 11.82 लाख रुपये से, हरिहरगंज-कोड़री घाट मार्ग से नारायणपुर संपर्क मार्ग की मरम्मत 12.89 लाख रुपये से, उतरौला-बलरामपुर रोड से डालीचौर तक सड़क की मरम्मत 25.48 लाख रुपये से की जाएगी। उदईपुर से बैजापुर मार्ग की मरम्मत पर 14.57 लाख रुपये खर्च होंगे। अंबेडकर ग्राम शेखरपुर मार्ग की मरम्मत पर 9.73 लाख रुपये तथा तिलकपुर-बालापुर रोड से कोटरवा मार्ग तक सड़क की मरम्मत पर 15.96 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। सदर विधायक पल्टूराम ने बताया कि सड़क की मरम्मत का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.