UP News: केंद्रीय पर्यटन मंत्री से पूर्व सांसद ने की शिष्टाचार भेंट, धार्मिक स्थलों के विकास की मांग

श्रावस्ती लोकसभा के पूर्व सांसद एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रावस्ती दद्दन मिश्र ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। उन्होंने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री से बलरामपुर एवं श्रावस्ती के धार्मिक स्थलों के विकास की मांग की।






यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी, जल्द ही भेजा जाएगा प्रस्ताव




पूर्व सांसद ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र बौद्ध, जैन और सनातन धर्म की आस्था का केंद्र है। यहां देश-विदेश से पर्यटक आते रहते हैं, ऐसे में क्षेत्र का सुनियोजित विकास होने से यहां पर्यटन की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी । पर्यटकों के आने से देश की अर्थव्यवस्था पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। 


उन्होंने श्रावस्ती, विभूतीनाथ, सीता द्वार, देवीपाटन मंदिर, बिजलेश्वरी देवी मंदिर, हनुमान टावर मंदिर, हनुमानगढ़ी एवं मथुरा बाजार शिवालय सहित अन्य धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने की मांग की। पूर्व सांसद ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने उक्त क्षेत्रों के विकास के लिए कार्रवाई का सकारात्मक आश्वासन दिया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.