बलरामपुर जिले के उतरौला में राजकीय बालिका इंटर कालेज के बगल बन रहे सेल्फी पॉइंट की जगह अटल चौक बनेगा। चौक में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा लगाई जाएगी। नागरिकों व छात्राओं के विरोध के चलते उतरौला नगर पालिका प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। नगर पालिका प्रतिनिधि अनूप गुप्त ने बताया कि सेल्फी पॉइंट का कार्य रोक दिया गया है।
यह भी पढ़ें 👉 होटल में रसोई गैस सिलिंडर फटने से कारीगर झुलसा
बलरामपुर जनपद भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की राजनीतिक कर्मभूमि रहा है। उनका उतरौला से विशेष लगाव था, इसके चलते जीजीआईसी के बगल बन रहे सेल्फी पॉइंट के स्थान पर अटल चौक का निर्माण होगा। चौक का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।