बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाना क्षेत्र में बरहवा रेंज अंतर्गत ग्राम साखीरेत में शनिवार रात तेंदुआ एक घर में घुस गया। आहट पर जगी महिला ने टॉर्च जलाई तो अचानक सामने तेंदुआ देख उसकी चीख निकल गई। आवाज सुनकर पड़ोसी लाठी-डंडा लेकर दौड़े तो तेंदुआ निकलकर नाले की ओर भाग गया।
यह भी पढ़ें 👉 फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से किया 7 एकड़ सरकारी जमीन का घोटाला, शुरू हुई जांच
गांव की 48 वर्षीय कमला देवी रात करीब आठ बजे अपने घर के कमरे में थीं। अचानक कुछ गिरने और खड़खड़ाने की आवाज आई। शक होने पर उन्होंने पास रखी टॉर्च से जैसे ही रोशनी डाली, तो सामने तेंदुआ खड़ा नजर आया। तेंदुए को देखकर वह भयभीत हो गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं। शोर सुनते ही ग्रामीण लाठियां लेकर मौके पर पहुंचे। भीड़ देखकर तेंदुआ नाले की ओर छलांग लगाकर जंगल की तरफ चला गया।
घटना के बाद गांव में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से गांव के आसपास जंगली जानवरों की हलचल बढ़ गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़वाए जाने की मांग की है। बरहवा रेंज के रेंजर बृजेश सिंह परमार ने बताया कि गांव में तेंदुए के घुसने की सूचना मिली है। एक टीम को तत्काल गांव भेजा गया है। क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जा रही है और पिंजरे लगाने की व्यवस्था पर भी विचार किया जा रहा है।