Balrampur News: बलरामपुर जिले के इन गांवों में 15 दिनों से रात में नजर आ रहा ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत

बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में रात में उड़ते ड्रोन ने लोगों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों में इसको लेकर दहशत है। मामले को गंभीर मानते हुए भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी उतरौला को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।








यह भी पढ़ें 👉 मुख्यमंत्री अभ्युदय विद्यालय बनेगा रमईडीह कंपोजिट स्कूल, बजट हुआ स्वीकृत




जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि पिछले करीब 15 दिनों से महिला, महिली, हुसैनाबाद, महमूदाबाद समेत आसपास के गांवों में देर रात 11 बजे से तड़के 2 बजे तक ड्रोन उड़ता देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि रात के सन्नाटे में मंडराता यह ड्रोन अज्ञात लोगों की गतिविधियों पर संदेह पैदा कर रहा है। इससे लोगों में भय का माहौल है। प्रशासन से प्रकरण की तत्काल जांच कराने की मांग की है। साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाकर ग्रामीणों को सुरक्षा का अहसास कराने की अपील भी की गई है। पुलिस उपाधीक्षक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.