बलरामपुर जिले की जिला सेवायोजन अधिकारी मीता ने छात्र छात्राओं को स्वरोजगार की राह दिखाई उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इन योजनाओं के तहत युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण और आर्थिक सहायता मिलती है
बलरामपुर जिले के स्टार वर्ड्स पब्लिक स्कूल तुलसीपुर में कैरियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया गया। जिला सेवायोजन अधिकारी मीता के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलके पीजी कॉलेज के प्रोफेसर शिवचंद पांडेय और कवि डॉ. ओमप्रकाश मिश्र की उपस्थिति में हुआ विद्यालय के प्रबंधक विनोद सिंह कलहंस ने अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मविश्वास के साथ समाज में जिम्मेदार भूमिका निभानी चाहिए कार्यक्रम में शिक्षक बब्बू प्रताप सिंह, आर. डब्ल्यू. फर्नांडिज और सतीश शुक्ला आदि उपस्थित रहे
छात्र छात्राओं को कौशल विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गई
छात्र छात्राओ को कौशल विकास कार्यक्रम की जानकारी दी गई प्रोफेसर शिवचंद पांडेय ने सफल आत्मनिर्भर लोगों की कहानियों से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया डॉ. ओमप्रकाश मिश्र ने करियर से जुड़े निर्णय लेने के लिए मार्गदर्शन दिया।