बलरामपुर जिले के तुलसीपुर थाना क्षेत्र के ओड़ाझार कला गांव के एक होटल में रसोई गैस सिलिंडर फट गया। इसकी चपेट में आकर दुकान कारीगर झुलस गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने लखनऊ रेफर कर दिया है। ब्लास्ट इतनी तेज था कि छत भरभराकर गिर गई।
यह भी पढ़ें 👉 देश का एकमात्र ऐसा जिला, जहां से नहीं गुजरती है कोई भी रेलवे लाइन
गांव निवासी कृष्ण कुमार ने रविवार को बताया कि घिसियावन दुकान में पकौड़ा तलने गए थे। सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं हो सकी। उन्होंने जैसे ही माचिस जलाई, सिलिंडर फट गया और आग पूरे कमरे में फैल गई। उनके मुंह व पेट का हिस्सा झुलस गया। आसपास के लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला और आग बुझाने का प्रयास किया।
इसके बाद उन्हें सीएचसी तुलसीपुर ले गए। वहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ भेज दिया गया है। एसडीएम तुलसीपुर राकेश कुमार जयंत ने बताया कि लेखपाल को भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी