बलरामपुर जिले के लोगों को पनवेल एक्सप्रेस से मुंबई जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है यात्रियों को मुंबई जाने के लिए कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है मंगलवार को ट्रेन की प्रतीक्षा सूची 180 के पार हो गई वहीं तत्काल टिकट के लिए रात से ही कतार लग गई 96 लोगों ने तत्काल में टिकट लिया जिले के लोगों ने मुंबई के लिए ट्रेनों का संचालन बढ़ाए जाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें 👉Balrampur News: बलरामपुर जिले के इस गांव में भी दिखे ड्रोन, सहमे ग्रामीण
बलरामपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को पनवेल ट्रेन में टिकट की बुकिंग कराने आए सुनील व राजू ने कहा कि यह ट्रेन हमेशा फुल हो जाती है। इसमें टिकट मिलना आसान नहीं है। प्रतीक्षा सूची लंबी है। स्लीपर में 85, थर्ड एसी में 75, सेकेंड एसी में 14 व प्रथम एसी में 14 टिकट प्रतीक्षा सूची में हैं। वहीं स्लीपर में 38, थर्ड एसी में 52 व सेकेंड एसी में छह टिकट तत्काल में लिए गए हैं। ग्राम धुसवा निवासी इब्राहिम ने बताया कि वह धान की रोपाई के लिए मुंबई से घर आए थे। अब काम निपटने के बाद मुंबई लौटना जरूरी है, लेकिन टिकट कन्फर्म नहीं हो पा रहा है। झारखंडी रेलवे स्टेशन पर भी टिकट की बुकिंग कराने वालों की भीड़ लगी रहती है। इससे लोगों को वेटिंग में यात्रा करनी पड़ती है
भीड़ बढ़ने से होती है परेशानी
झारखंडी रेलवे स्टेशन पर तत्काल टिकट की बुकिंग नियमित रूप से हो रही है। भीड़ अधिक होने के कारण सीटें जल्दी फुल हो जाती हैं।
-शिवशंकर यादव, स्टेशन मास्टर झारखंडी