बलरामपुर जिलें के गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक की 126 मजरों वाली सबसे बड़ी ग्राम पंचायत इटईरामपुर के लोगों को जल्द ही शहर जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। इटईरामपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने वाला है। संसाधनों में बढ़ोत्तरी होने से गांव की 27 हजार आबादी की जीवनशैली में बदलाव आएगा। नगर पंचायत बनने से यहां के लोगों के जीवन में बदलाव आएगा।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिले के इन 10 सड़कों की मरम्मत को मिली मंजूरी, जल्द ही शुरू होगा कार्य
वर्ष 2011 की जनगणना में इटईरामपुर की कुल आबादी 20 हजार 719 थी। वर्तमान में गांव की कुल जनसंख्या 27 हजार के पार हो गई है। गांव की जनसंख्या का घनत्व 1400 के पास है। गांव में पहले से ही राजकीय इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, व्यवसायिक केंद्र, निजी नर्सिंग होम, डाकघर, बैंक व बिजली आदि की व्यवस्थाएं है। नगर पंचायत का सृजन होने से यहां के नागरिकों को पानी, बिजली, सड़क व साफ-सफाई सहित अन्य योजनाओं को लाभ मिलेगा। गांव से शहर बनने व विस्तार होने से लोगों के आय में वृद्धि होगी। गांव में 80 प्रतिशत क्षेत्र कृषि है। गांव की 65 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। 35 प्रतिशत लोग अन्य व्यवसाय करते हैं। गांव में जिला मुख्यालय से आने वाली सड़क के किनारे बसा है, इससे शहर तक आने में कोई परेशानी नहीं होगी।
ग्रामीणों ने जताई खुशी
इटईरामपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने को लेकर गांव के लोगों में खुशी है। ग्रामीण सुनील, मनीष व साेनू का कहना है कि नगर पंचायत होने से गांव के लोगों को शहर जैसी सुविधाएं मिलने लगेगी। शहर का विस्तार होगा। लोगों को कारोबार करने के अवसर मिलेंगे। इससे लोगों के जीवन में समृद्धि आएगी। ग्राम पंचायत इटईरामपुर के सभी 126 मजरे आसपास हैं। इससे मजरों को शहर से जोड़ने में कोई परेशानी होगी।
भेजा गया प्रस्ताव
ग्राम पंचायत इटईरामपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। आबादी व संसाधनों के लिहाज से इटईरामपुर को नगर पंचायत का दिलाने में कोई भी अड़चन नहीं आनी चाहिए। शासन की अनुमति के बाद नगर पंचायत का दर्जा दिलाने संबंधी सभी प्रक्रियाएं पूरी कराई जाएंगी - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर