Miss Universe India 2025: भारत को अपनी नई ब्यूटी क्वीन मिल कई है. राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता का ताज इस बार गंगानगर की रहने वाली मनिका विश्वकर्मा(Manika Vishwakarma) के सिर सजा है. स्टेज पर उनकी खूबसूरत स्माइल और जबरदस्त आत्मविश्वास ने उन्हें इस खिताब का असली हकदार बना दिया. इस उपलब्धि के बाद अब मनिका थाईलैंड में होने वाले 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
उन्होंने सोमवार, 18 अगस्त को यह प्रतिष्ठित ताज अपने नाम किया। वहीं, उत्तर प्रदेश की तान्या शर्मा प्रथम रनर-अप, हरियाणा की महक ढींगरा द्वितीय रनर-अप और अमीषी कौशिक तृतीय रनर-अप रहीं.
मनिका की यह जीत यूं ही नहीं आई. मिस यूनिवर्स इंडिया का खिताब पाने से पहले ही उन्होंने मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज अपने नाम किया था. इसके बाद दिल्ली में मॉडलिंग जगत में कदम रखा और धीरे-धीरे खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में तैयार किया. अब जब वह वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं, तो उनके कंधों पर जिम्मेदारियाँ और बढ़ गई हैं.
बता दें कि इस साल के अंत में थाईलैंड में होने वाले मिस यूनिवर्स 2025 कॉन्टेस्ट में करीब 130 देशों की सुंदरियां हिस्सा लेंगी. ऐसे में मनिका विश्वकर्मा का लक्ष्य केवल भाग लेना ही नहीं, बल्कि ताज जीतकर भारत की शान बढ़ाना भी है. उनकी तैयारियाँ पहले से ही जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं
कौन है मनिका विश्वकर्मा?
मनिका विश्वकर्मा का जन्म राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ, लेकिन वर्तमान में वह दिल्ली में रहती हैं। वह पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। मनिका ने पिछले साल मिस यूनिवर्स राजस्थान का खिताब जीता था, जिसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा साबित की।