Zakir Khan in MSG : ज़ाकिर खान ने रचा इतिहास, न्यू यॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय बने

 New York: स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान इन दिनों अपने ऐतिहासिक स्टैंडअप शो को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में स्टेज पर परफॉर्म कर भारत के लिए इतिहास रचा दिया. जाकिर वहां हिंदी स्टैंडअप कॉमेडी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का उनका सफर इतना आसान नहीं रहा - एक वक्त ऐसा भी था जब उन्हें सिर्फ दो मिनट में स्टेज से उतार दिया गया था. 





17 अगस्त को जाकिर खान ने अमेरिका के प्रसिद्ध मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म किया, जहां 6,000 से ज्यादा दर्शकों की भीड़ ने उनकी कॉमेडी को सराहा. यह पल सिर्फ जाकिर खान के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का विषय बन गया. हिंदी भाषा को वैश्विक मंच पर ले जाकर जाकिर ने एक नया इतिहास रचा है.


मैडिसन स्क्वायर गार्डन में मिला स्टैंडिंग ओवेशन 

जाकिर मैडिसन स्क्वायर गार्डन के हॉल में खड़े हैं और वहां बैठी ऑडियंस खड़े होकर कॉमेडियन के लिए तालियां बजा रही हैं. इसके बाद जाकिर हाथ जोड़कर और सिर झुकाकर उनको धन्यवाद करते भी नजर आते हैं. ये नजारा वाकई शानदार लगा. जाकिर ने अपने टैलेंट से भारत देश का नाम विदेश में जाकर रोशन कर दिया.


ज़ाकिर खान ने भी जताई खुशी 

ज़ाकिर ने भी अपनी खुशी इंस्टाग्राम पर जताई. उन्होंने इसे “बड़ा दिन” और “खास माइलस्टोन” बताया और अपने दोस्तों और टीम को शुक्रिया कहा. यह शो उनके नॉर्थ अमेरिका टूर का हिस्सा था, जिसमें कॉमेडियन तन्मय भट भी शामिल रहे.  ज़ाकिर का अंदाज़ हमेशा से अलग रहा है ऑब्ज़र्वेशनल ह्यूमर, इमोशनल गहराई और शायरी का मिश्रण जिससे वे घर-घर में लोकप्रिय बने. 

इस ऐतिहासिक परफॉर्मेंस से पहले भी माहौल खास रहा. टाइम्स स्क्वायर की बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर ज़ाकिर के पोस्टर लगे और वे कई अमेरिकी मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिखाई दिए, जहाँ उन्होंने बताया कि हिंदी कॉमेडी को ऐसी जगह ले जाना कितना मायने रखता है, जिसे दुनिया के बड़े सितारों के लिए जाना जाता है. 





Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.