Aryan Khan Debut : शाहरुख खान के नक्शे कदम पर चल पड़े हैं बेटे आर्यन खान, बतौर निर्देशक कर रहे हैं डेब्यू

Aryan Khan Debut Web Series : किंग ऑफ बॉलीवुड, SRK के बेटे आर्यन खान इन दिनों अपने डेब्यू के लिए चर्चे में है. आर्यन खान बतौर निर्देशक एक वेब सीरीज से डेब्यू कर रहे हैं जिसका प्रिव्यू हाल ही लॉन्च किया गया . 



द बैड्स ऑफ बॉलिवुड 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पिता की तरह एक्टर नहीं, बल्कि डायरेक्टर बनने की राह पर निकल पड़े हैं. आर्यन के डायरेक्शन में कितनी धार है? ये पहली बार नेटफ्लिक्स की सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड में देखने को मिलेगा. 20 अगस्त को मुंबई के वाई आर एफ स्टूडियो में हुए एक ग्रैंड इवेंट में इस सीरीज के सभी कास्ट से शाहरुख खान ने दुनियावालों को मिलवाया. इसके लिए एक प्रेस मीट और प्रिव्यू स्क्रीनिंग का प्रोग्राम रखा गया था. सैकड़ों पत्रकारों के बीच किंग खान ने स्टेज संभाला और बेटे की डेब्यू सीरीज का प्रिव्यू यानी ट्रेलर लॉन्च किया. 


आर्यन खान का डेब्यू 

आर्यन द बैड्स ऑफ बॉलीवुड के निर्देशक और लेखक दोनों हैं. यानी कहानी और उसे पेश करने का सारा जिम्मा उन्होंने ही उठाया है. इस सीरीज़ की पहली झलक अच्छी है. या यूं कहें कि दमदार लगी. ग्रैंड विजुअल्स, दमदार डायलॉग और बेशुमार सितारे, इस सीरीज से आप उम्मीद लगा सकते हैं. इसकी एक बात ये भी है कि आर्यन ने डेब्यू के लिए किसी सुपरस्टार को नहीं चुना है. 


18 सितंबर को रिलीज होगा शो

आर्यन खान द्वारा लिखित और निर्देशित ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ 18 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.  यह सीरीज एक प्रॉपर बॉलीवुड मसाला टाइप है, जिसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा सबकुछ देखने को मिलेगा. शो में भारी भरकम स्टारकास्ट नजर आएगी, जिसमें लक्ष्य, राघव जुयाल, आन्या सिंह, मनीष चौधरी, मोना सिंह, मनोज पाहवा, गौतमी कपूर और विजयांत कोहली प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. इसके अलावा शो में सलमान खान, करण जौहर और रणवीर सिंह समेत कई स्टार्स के कैमियो भी दिखाई देंगे. वहीं शाहरुख खान के भी सीरीज में कैमियो करने की चर्चाएं हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.