Balrampur News : बलरामपुर नगर पालिका ने 40 दुकानों के सामने से हटाया अतिक्रमण

बलरामपुर में अवैध कब्जों पर शनिवार को नगर पालिका परिषद की बड़ी कार्रवाई हुई। दोपहर 12 बजे अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्या के नेतृत्व में टीम ने नगर पालिका रोड पर बनी दुकानों के सामने किए गए अतिक्रमण को हटवाया 





यह भी पढ़ें 👉Balrampur News: बलरामपुर से लखनऊ सीधी बस सेवा हुई शुरू, यात्रियों को मिलेंगी सहूलियत





ईओ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले ही अनाउंसमेंट के जरिए चेतावनी दी गई थी। बावजूद इसके कब्जा नहीं हटाया गया इसके बाद पालिका टीम ने जेसीबी लगाकर 40 दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान सड़क पर भारी भीड़ जुट गई। कई दुकानदार विरोध करते दिखे तो कई ने खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रही मौके पर टीआई राजेश कुमार पटेल, जेई अवनीश यादव, अतिक्रमण बाबू अनिल कुमार, आनंद तिवारी, अजय कसेरा, अजय पांडेय सहित नगर पालिका की टीम मौजूद रही। ईओ ने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। सड़कों पर कब्जा करने वालों को पहले नोटिस या घोषणा के माध्यम से सूचित किया जाएगा इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.