Balrampur News: मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय में 10 नए संकायों का हुआ गठन, पारंपरिक और आधुनिक विषयों का समावेश

बलरामपुर जिले में नवस्थापित सीएम योगी आदित्यनाथ जी का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले मां पाटेश्वरी देवी विश्वविद्यालय में 10 नए संकायों की स्थापना की गई है। इन संकायों में पारंपरिक और आधुनिक विषयों का समावेश किया गया है। विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर, फार्मास्यूटिकल साइंस, लैंग्वेज, फाइन आर्ट्स एंड डिजाइन, बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस संकाय शामिल हैं। उत्तर भारत में पहली बार क्वांटम साइंस एंड टेक्नोलॉजी की पढ़ाई यहां शुरू की जा रही है।








यह भी पढ़ें 👉 मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम किया तय, इसी सत्र से होगा लागू





छात्रों को मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ हिंदू स्टडीज, योग फिलॉसफी और स्पिरिचुअल टूरिज्म जैसे विषयों की शिक्षा मिलेगी। नेपाल सीमा से लगे क्षेत्र की विशेषता को देखते हुए थारू संस्कृति और इतिहास का विभाग भी स्थापित किया गया है। कृषि क्षेत्र के विकास के लिए एग्रोफॉरेस्ट्री और शुगरकेन डिपार्टमेंट की स्थापना की गई है। विश्वविद्यालय में पत्रकारिता, एमसीए और एलएलएम की पढ़ाई भी उपलब्ध होगी।


कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की पहल पर विश्वविद्यालय में 245 पदों को राज्यपाल की मंजूरी मिली है। उन्होंने कहा कि यहां कुछ ऐसे विषय शामिल किए गए हैं जो प्रदेश के किसी अन्य विश्वविद्यालय में नहीं पढ़ाए जाते। स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए ये पाठ्यक्रम क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.