Balrampur News: 11 सीसी रोड व नालियों का होगा निर्माण, 90 लाख का बजट जारी

शासन से बजट जारी कर दिया गया है निर्माण कार्य शीघ्र होगा शुरू बलरामपुर जिले के नगर पंचायत गैसड़ी में बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है नगर क्षेत्र के 11 वार्डों में सीसी सड़क और नालियों का निर्माण कराया जाएगा इन योजनाओं पर कुल 90.87 लाख रुपये की लागत आएगी। 












यह भी पढ़ें 👉 Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें.. गोरखपुर-गोंडा की जगह इस मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें




नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा ने बताया कि जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा। अध्यक्ष ने जानकारी दी कि गुरुदास वार्ड में सईदाराम बड़कन के घर से प्रिंस वर्मा के मकान तक तथा संतोखी के मकान से मंगल जायसवाल के मकान तक सीसी रोड और नाली का निर्माण होगा इसी तरह पुरानी बस्ती वार्ड, मझौली वार्ड, लठावर उत्तरी, महुआ वार्ड, खरगौरा पूर्वी, रेलवे स्टेशन वार्ड, बाईपास वार्ड और प्राइमरी पाठशाला वार्ड में भी सीसी रोड एवं नालियों का निर्माण कार्य कराया जाएगा अध्यक्ष ने बताया कि नगरवासियों से मिले सुझावों और सभासदों की मांगों के आधार पर इन कार्यों को स्वीकृति दी गई है। सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे कराए जाएंगे ताकि, नगरवासियों को जल्द ही बेहतर आवागमन और जल निकासी की सुविधा मिल सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.