शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 22 सितंबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। श्रद्धालुओं को देवीपाटन मंदिर धाम तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की 40 बसें लगाई गई हैं। साथ ही नगर में अस्थायी रोडवेज बस अड्डा बनाने की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें 👉 महिलाओं की सतर्कता से टला घर में चोरी का प्रयास, एक को पकड़ा गया
बलरामपुर में 107 बसों का बेड़ा है। इसमें 96 बसें निगम की और 11 अनुबंधित हैं। शक्तिपीठ देवीपाटन धाम में देश-विदेश के श्रद्धालु आते हैं। बलरामपुर के साथ पड़ोसी जनपद बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, बाराबंकी व डुमरियागंज के साथ गोरखपुर, लखनऊ व कानपुर जैसे शहरों से भी श्रद्धालु मां पाटेश्वरी का दर्शन करने हर वर्ष आते हैं।
बसों के संचालन की हो रही तैयारी
शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ देवीपाटन धाम के लिए रोडवेज बसों को आरक्षित किया गया है। तुलसीपुर में अस्थायी रोडवेज बस अड्डा भी तैयार कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं को रोडवेज बसों से तुलसीपुर भेजा जाएगा - गोपीनाथ दीक्षित, एआरएम बलरामपुर