Balrampur News: मंदिर महंत का निर्देश, 18 तक पूरी हो नवरात्र मेले की तैयारी

बलरामपुर जिले के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में शुक्रवार की शाम नवरात्रि मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई। मेले की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों की कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने कहा कि मेले की तैयारियां 18 सितंबर तक हर हाल में पूरी की जाएं।







यह भी पढ़ें 👉 चोरी की अफवाहों के बीच इस ग्राम प्रधान ने किया कुछ ऐसा काम, हो रही सराहना




बैठक में अपर जिलाधिकारी शिवनारायण सिंह व ज्योति राय ने साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, बिजली आपूर्ति, यातायात प्रबंधन, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर जोर दिया। बताया कि 100 सीसीटीवी कैमरे मेला क्षेत्र में लगाए जाएंगे। कहा कि देवीपाटन मेला लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूरी तत्परता से निभाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में एडिशनल एसपी बृजानंद राय, अधिशासी अधिकारी प्रवीण दुबे, एसडीएम राकेश कुमार जयंत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.