बलरामपुर नगर क्षेत्र में बुधवार को दिनदहाड़े चलते ऑटो से महिला का पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए। कालीथान निवासी नीतू कुमारी वर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब 2:10 बजे ऑटो से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर आए दो बदमाश उनका पर्स छीनकर भाग गए। पर्स में छह हजार रुपये, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड और अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।
यह भी पढ़ें 👉 दरोगा बनने के लिए आए रिकॉर्ड तोड़ आवेदन, जाने कितने अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
प्कोतवाली नगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की जानकारी की जा रही है। वहीं, शुक्रवार को बदमाशों के गोंडा और बाराबंकी जिले में भी देखे जाने की सूचना मिली है। पुलिस जांच कर रही है