बलरामपुर जिले में चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। लोग निर्दोषों को पकड़कर बुरी तरह पिटाई कर हैं। ऐसा मामला देहात क्षेत्र के रंजीतपुर गांव से सामने आया है। गांव के लोगों ने चोर समझकर एक युवक को बेरहमी से मारा पीटा। उसकी हालत गंभीर हो गई। पुलिस ने जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें 👉 चोर समझकर बंगाली व्यक्ति को पीटने के मामले में 50 पर केस दर्ज
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुर के पास 13 सितंबर रात करीब 8:30 बजे एक युवक घूम रहा था। गांव के लोगों ने उसे चोर समझ कर बुरी तरह मारा पीटा। उसके शरीर पर कई जगह चोट लगी है। प्रभारी निरीक्षक देहात गिरजेश तिवारी ने बताया कि जानकारी होने पर तत्काल मुख्य आरक्षी रमेश चौरसिया को पुलिस टीम के साथ रंजीतपुर गांव भेजा गया। पुलिस के पहुंचते ही पिटाई करने वाले आरोपी भाग गए। मुख्य आरक्षी की तहरीर पर गांव के 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की गई है। मानसिक दिव्यांग व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
संदेह होने पर पुलिस को दें सूचना
चोरी की अफवाह में किसी अंजान व्यक्ति को मारपीट कर नुकसान न पहुंचाएं। संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें। खुद से मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी - विशाल पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक