बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ। महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के कौवापुर मोड़ के पास मछली से भरी पिकअप पलट गई। पिकअप बाइक सवारों को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई।
यह भी पढ़ें 👉 एक करोड़ की लागत से हो रहा बलरामपुर जिले के इस पार्क का सुंदरीकरण
पुलिस कर रही मामले की जांच
हादसे में बाइक सवार सुभाष यादव और नानमून घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से दोनों को बहराइच रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक बाइक पर तीन लोग सवार थे। उन्होंने बिना संकेत दिए अचानक मोड़ ले लिया। इससे पिकअप चालक का संतुलन बिगड़ गया। गुरचाही निवासी डीपी पांडेय ने घायलों की पहचान की।
स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त पिकअप को सड़क से हटवाया। इससे यातायात सामान्य हो गया। पिकअप चालक और कंडक्टर को कोई चोट नहीं आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।