Balrampur News: चोर समझकर बंगाली व्यक्ति को पीटने के मामले में 50 पर केस दर्ज

बलरामपुर जिले में चोरी की अफवाह और चोर-चोर के शोर के बीच लोग खुद कानून हाथ में लेने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम विशुनीपुर के अहिरन टोला के पास रविवार की सुबह सामने आया। यहां स्थानीय लोगों ने एक बंगाली व्यक्ति को चोर समझकर उसके हाथ बांधकर बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मामले में 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है।






यह भी पढ़ें 👉 चलते हुए ऑटो से महिला का पर्स छीनकर बदमाश फरार





रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे बंगाली व्यक्ति अहिरन टोला में कहीं से गुजर रहा था। स्थानीय लोगों ने उन्हें संदिग्ध समझ लिया। गुस्साए लोगों ने व्यक्ति का हाथ बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा कि वो लहुलुहान हो गया। उनके सिर से खून बहने लगा और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है।


उपनिरीक्षक शिव लाखन सिंह ने खुद मामले में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। बताया कि व्यक्ति की पिटाई करने के आरोप में राहुल यादव, अजय कुमार चौधरी, राजेश, अशोक, बजरंगी, पिल्लू यादव और गुलशन कुमार सिंह व अन्य अज्ञात समेत 50 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी संदिग्धों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। एसपी विकास कुमार ने लोगों से अपील की कि कोई संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें। मारपीट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.