Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इन गांवों में खुलेगा आधार केंद्र, देखें पूरी लिस्ट

बलरामपुर जिले के ग्रामीणों को अब आधार संबंधी कार्यों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। 18 सितंबर से लखनऊ में जिले के 50 पंचायत सहायकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद इन पंचायत सहायकों के जरिए चयनित ग्राम पंचायतों में आधार केंद्र शुरू कराए जाएंगे। इससे गांव वालों को आधार कार्ड बनवाने और उसमें संशोधन कराने की सुविधा घर के पास ही मिल जाएगी।







जिला कार्यक्रम प्रबंधक संदीप कश्यप ने बताया कि प्रशिक्षण पूरा होने के बाद चयनित पंचायत सहायकों को आधार केंद्र की जिम्मेदारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अब आधार से जुड़ी सेवाओं के लिए शहर या अन्य केंद्रों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।


बलरामपुर जिले में इन ग्राम पंचायतों का किया गया चयन


सदर विकास खंड से ग्राम पंचायत फरेंदा, भगवतपुर, गंगापुर बांकी, मिर्जापुर, धुसाह, गोंदीपुर, और सिरसिया का चयन हुआ है। 


गैड़ास बुजुर्ग ब्लॉक से गजपुर ग्रिंट, सिसहना, मस्जिदिया, बौड़ीहार व मझारी टप्पा ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। 




यह भी पढ़ें 👉 चोर समझकर बंगाली व्यक्ति को पीटने के मामले में 50 पर केस दर्ज





गैसड़ी विकास खंड से बेलहसा, वीरपुर कलां, बरगदवा कलां, माधवडीह व बिलोहा बनकसिया ग्राम पंचायत चयनित की गई है। 


हरैया सतघरवा ब्लॉक से धमाचौरी, तुरकौलिया, बनकटवा खुर्द, प्रानपुर और मोतीपुर का चयन किया गया है।


पचपेड़वा से ग्राम पंचायत सिसहनिया घोपलापुर, मोतीपुर सेमरी, रामनगर, कोल्हाई और लालपुर भगवानदीह का चयन किया गया है। 


रेहरा बाजार से रुधौली बुजुर्ग, इटावा, भैरवा, गूमा फात्माजोत और अधीनपुर ग्राम पंचायत को चयनित किया गया है।


श्रीदत्तगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत गिद्धौर, बायभीट, महुआधार, महुआ इब्राहिम और पिपरा याकूब का चयन किया गया है।


तुलसीपुर ब्लॉक से ग्राम पंचायत सुदर्शनोज, नन्हुआपुर, महादेव हरिहर नगर, मैनहवा और महादेव जुमुनी को चुना गया है। 


उतरौला विकास खंड से विरदाबनिया भारी, तेरहवा अहेमा, बसुपुर, फत्तेपुर, देवरिया जंगली और नौवा का चयन किया गया है।


दूर होगी ग्रामीणों की परेशानी


ग्राम पंचायत स्तर पर आधार केंद्र खुलने से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिलेगा। यह पहल न सिर्फ आधार संबंधी कार्यों को आसान बनाएगी बल्कि पंचायत सहायकों की भूमिका को भी मजबूत करेगी - श्रेया उपाध्याय, जिला पंचायत राज अधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.