Balrampur News: चोरी की अफवाहों के बीच इस ग्राम प्रधान ने किया कुछ ऐसा काम, हो रही सराहना

बलरामपुर जिले के उतरौला क्षेत्र के बंजरिया गांव में चोरी की अफवाहों से परेशान ग्रामीणों को राहत मिली है। ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अमित मिश्रा ने अपने निजी खर्च से गांव के सभी बिजली खंभों पर एलईडी लाइट लगवाई हैं।






यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिले में दिनदहाड़े हुई चोरी, 3 नकाबपोश बदमाशों ने 41 हज़ार रुपए और जेवरात लूटे




प्रधान प्रतिनिधि अमित मिश्रा ने बताया कि गांव में चोरी की अफवाहों से लोगों में डर का माहौल बना हुआ था। रात के अंधेरे में असमाजिक तत्व अफवाहें फैलाते थे। इसलिए उन्होंने पूरे गांव को रोशन करने का फैसला किया। इससे लोगों को सुरक्षा का अहसास होगा।


ग्रामीण मुरलीधर के अनुसार प्रधान प्रतिनिधि का यह कदम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस पहल से गांव में चोरी जैसी घटनाओं का डर खत्म होगा। गांव के लोगों को अब रात में भी सुरक्षित माहौल मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.