बलरामपुर जिले के अंतर्गत चैपुरवा गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। एक महिला के घर से चोर 41 हजार रुपए नकद और जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना बुधवार की दोपहर उस समय हुई जब पीड़िता रीमा देवी अपने घर के बाहर कपड़े धो रही थीं। उन्होंने घर के अंदर से कुछ आवाजें सुनीं। जब वह अंदर गईं तो तीन नकाबपोश दिखाई दिए। महिला को देखते ही चोर भाग निकले।
यह भी पढ़ें 👉 नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महिला के गले पर चाकू रखकर की जेवरात की लूटपाट
पीड़िता के पति रामराज गौतम ट्रक चालक हैं। वह घटना के समय बलरामपुर गए हुए थे। रीमा ने फोन पर पति को घटना की जानकारी दी। रामराज ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय थाने की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार पांडे के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने का दावा कर रही है।