Viral News: उत्तर प्रदेश के इस जिलें में चोर ने चोरी करने से पहले भेजी चिट्ठी, ग्रामीणों में दहशत

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक चोर ने चिट्ठी भेजकर पूरे गांव में सनसनी फैला दी है। खोण्डारे थाना क्षेत्र के गौरा बुजुर्ग गांव में देर रात गुड़िया सोनी के घर यह चिट्ठी मिली। यह गांव गौरा पुलिस चौकी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। चिट्ठी में चोर ने लिखा है कि वह जल्द ही गांव के सभी घरों में चोरी करेगा। चोर ने यह भी लिखा कि वह आसपास ही रहता है। इस धमकी भरी चिट्ठी से गांव में दहशत का माहौल है।






यह भी पढ़ें 👉 प्रदेश में बदलेगी बिजली व्यवस्था, नया कनेक्शन लेने पर लगेंगे सिर्फ प्रीपेड मीटर




गौरतलब है कि गोंडा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों का मानना है कि इन चोरियों के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ हो सकता है। चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग पहले से ही परेशान हैं। सूचना मिलते ही खोण्डारे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।









गौरा चौकी के चौकी इंचार्ज ने बताया कि चिट्ठी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि यह किसी स्थानीय व्यक्ति की शरारत भी हो सकती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जांच में जो निकल कर आएगा उसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी। लगातार गौरा चौकी पुलिस द्वारा गश्त भी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.