बलरामपुर जिले में बाढ़ राहत कार्यों की तैयारी को लेकर डीएम पवन अग्रवाल ने मंगलवार को कोड़री घाट, लौकहवा डिप व बेलवा सुल्तानजोत गांव के पास स्थित शहर को बचाने वाले एमएलटीडी तटबंध का निरीक्षण किया। लौकहवा डिप पर हेंगहा पहाड़ी नाले के बाढ़ का पानी भरने और जलनिकासी की व्यवस्था न होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।
यह भी पढ़ें 👉 पीपीपी मॉडल पर विकसित होगी बलरामपुर जिले की यह सीएचसी
एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड कुमार शैलेंद्र को डीएम ने फटकार लगाई। डीएम ने लौकहवा डीप पर आवागमन बाधित न हो इसके लिए ह्यूम पाइप व कल्वर्ट बनाकर पानी के निकास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी तटबंधों पर सतत निगरानी व कटानरोधी सामग्रियों के पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता का निर्देश दिया। इस दौरान सदर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्त, एक्सईएन बाढ़ खंड भरतराम व एई बाढ़ खंड अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।