Balrampur News: लौकहवा डिप पर बाढ़ का पानी भरने से बलरामपुर डीएम ने दिए ये सख़्त निर्देश

बलरामपुर जिले में बाढ़ राहत कार्यों की तैयारी को लेकर डीएम पवन अग्रवाल ने मंगलवार को कोड़री घाट, लौकहवा डिप व बेलवा सुल्तानजोत गांव के पास स्थित शहर को बचाने वाले एमएलटीडी तटबंध का निरीक्षण किया। लौकहवा डिप पर हेंगहा पहाड़ी नाले के बाढ़ का पानी भरने और जलनिकासी की व्यवस्था न होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई।






यह भी पढ़ें 👉 पीपीपी मॉडल पर विकसित होगी बलरामपुर जिले की यह सीएचसी




एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड कुमार शैलेंद्र को डीएम ने फटकार लगाई। डीएम ने लौकहवा डीप पर आवागमन बाधित न हो इसके लिए ह्यूम पाइप व कल्वर्ट बनाकर पानी के निकास की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने सभी तटबंधों पर सतत निगरानी व कटानरोधी सामग्रियों के पर्याप्त स्टॉक की उपलब्धता का निर्देश दिया। इस दौरान सदर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्त, एक्सईएन बाढ़ खंड भरतराम व एई बाढ़ खंड अंकित वर्मा आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.