बलरामपुर जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कोडरी-ललिया मार्ग पर लौकहवा डिप में पानी भर गया है। इससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। अटल चौराहा से लौकावा जाने वाले मार्ग पर कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति है। इसके अलावा मथुरा बाजार से लक्ष्मणपुर बाजार जाने वाले रास्ते पर धनघटा टिप पर भी बाढ़ का पानी भर गया है। यहां भी यातायात बाधित है।
यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिलें के इन गांवों में खुलेगा आधार केंद्र, देखें पूरी लिस्ट
बलरामपुर सदर के उप जिला अधिकारी ने स्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। प्रशासन संभावित बाढ़ की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।