उत्तर प्रदेश के पूर्व में बलरामपुर और अब वर्तमान समय में बाराबंकी में तैनात स्वास्थ्य विभाग के लिपिक अजय कुमार श्रीवास्तव पर सतर्कता अधिष्ठान अयोध्या ने मुकदमा दर्ज किया है। अजय कुमार श्रीवास्तव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। सतर्कता टीम की जांच में पता चला कि अजय कुमार की सरकारी नौकरी से वैध आय 46 लाख 44 हजार 995 रुपये थी। लेकिन उन्होंने इसी दौरान चार करोड़ एक लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्तियां खरीदीं। साथ ही पारिवारिक खर्च भी किए। श्रीवास्तव लगभग 3.54 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि का स्पष्टीकरण नहीं दे सके।
यह भी पढ़ें 👉 बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप, 2 घायल
जांच में यह भी सामने आया कि अजय कुमार श्रीवास्तव पहले बलरामपुर जिले में भी तैनात रहे हैं। सतर्कता अधिष्ठान ने इस पूरे आचरण को भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखा है। इसी आधार पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सतर्कता अधिष्ठान अब मामले की विस्तृत जांच कर रहा है। सरकारी सेवा में इस तरह की अनियमितता के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी रहेगी।
