बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध परिपथ स्थित बेल्हा मोड़ के पास शुक्रवार रात तेज़ रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है
इस हादसे में घायलों में रुक्मणी दुबे (नौशहरा), मीना देवी, नीतू मिश्रा, सुमन शुक्ला (सभी निवासी सिविल लाइन), एक अज्ञात महिला और ई-रिक्शा चालक रवि मिश्रा शामिल हैं। तीन महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है,जबकि दो अन्य को सामान्य चोटें आई हैं वही ई रिक्शा चालक को गंभीर चोटे आई है प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 महिलाएं देवीपाटन मंदिर से दर्शन कर बलरामपुर लौट रही थीं रात करीब 10:30 बजे जब ई-रिक्शा बेलहा मोड़ के पास पहुंचा,तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज़ रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाँ सभी का इलाज जारी है पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है फरार चालक की तलाश की जा रही है।