बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। 16 अगस्त 2025 को साधू पुरवा मध्यनगर पकरैला निवासी आत्माराम यादव की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और टेक्नो मोबाइल चोरी हो गए थे। पीड़ित ने 20 अगस्त को थाना ललिया में शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें 👉 तुलसीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिकटिहवा के पास पुलिया तिराहे से आरोपी को पकड़ा। आरोपी की पहचान नियाज अहमद उर्फ नादिल उर्फ नागराज के रूप में हुई। वह सुआवपुल, भगवतीगंज थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है।
तीन मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल बरामद
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदी है। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने तीन मोटरसाइकिलें और एक मोबाइल चोरी किया। चोरी का सारा माल उसने लालपुर चौराहे के पास एक बंद पड़े ईंट भट्ठे में छिपा रखा था। पुलिस ने आरोपी से स्प्लेंडर प्लस (UP-47-AD-5988), टीवीएस स्पोर्ट्स (UP-47-K-8435), बजाज प्लेटिना (बिना नंबर प्लेट) और टेक्नो मोबाइल फोन बरामद किया है।