Balrampur News: तुलसीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

तुलसीपुर में शुक्रवार शाम को एक घटना में 25 वर्षीय युवक की रेल दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक की पहचान रज्जब अली के रूप में हुई है, जो पुरानी बाजार तुलसीपुर का निवासी था।






यह भी पढ़ें 👉 उत्तर प्रदेश के इस जिलें में चोर ने चोरी करने से पहले भेजी चिट्ठी, ग्रामीणों में दहशत




घटना तुलसीपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास हनुमानगढ़ी चौराहा रेलवे फाटक पर हुई। जब रज्जब अली कब्रिस्तान से लौटते समय बहराइच-वाराणसी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर ले जाया गया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। तुलसीपुर जीआरपी प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि घटना होम सिग्नल के आगे की है। इस कारण सिविल पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी। तुलसीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले पर कार्रवाई की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.