बलरामपुर जिले में चोरी को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिले में कुछ असामाजिक तत्व अनजान व्यक्तियों को चोर बताकर मारपीट कर रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि पुलिस लगातार गांवों और कस्बों में गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना सीधे पुलिस को देने की अपील की है।
यह भी पढ़ें 👉 मंदिर महंत का निर्देश, 18 तक पूरी हो नवरात्र मेले की तैयारी
कोतवाली नगर क्षेत्र में एक ताजा घटना में स्थानीय लोगों ने एक अनजान व्यक्ति को चोर समझकर पीट दिया। पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर दोषियों की पहचान शुरू कर दी है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं है। अनजान लोगों से मारपीट करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने जनता से अफवाहों से दूर रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
