Balrampur News: दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार की मौत, चालक घायल

बलरामपुर-तुलसीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांगनार गांव के पास 12 सितंबर की शाम सात बजे दो बाइकाें की भिड़ंत हो गई। हादसे में घायल बाइक सवार ग्राम पड़री के मजरे गांगनार निवासी सुंदरलाल (33) की जिला मेमोरियल अस्पताल में इलाज के दौरान 13 सितंबर को मौत हो गई। बाइक चालक ग्राम कठौवा निवासी मनोज घायल हो गए। दूसरा बाइक सवार भाग गया।







यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिलें के सभी निजी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की मान्यता की होगी जांच





देहात क्षेत्र के ग्राम पड़री के मजरा गांगनार निवासी लालबाबू ने सोमवार को बताया कि मेरे बड़े भाई सुंदरलाल 12 सितंबर शाम करीब सात बजे देहात कोतवाली गए थे। वहीं से मनोज की बाइक के पीछे बैठकर खेत देखने जा रहे थे। तभी गांगनार गांव के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में मेरे भाई व मनोज घायल हाे गए। दोनों लोगों को जिला मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई। मनोज हेलमेट पहने थे। प्रभारी निरीक्षक देहात गिरजेश तिवारी ने बताया कि जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.