बलरामपुर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में निजी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों की मान्यता एवं प्रवेश प्रक्रिया की जांच के लिए बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी निजी और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के प्रबंधकों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय मान्यता और कोर्स वार मान्यता के सत्यापित दस्तावेज निर्धारित प्रारूप में जमा करें।
यह भी पढ़ें 👉 सर्पदंश से मृत बच्चों के परिजनों को दी गई 8 लाख की आर्थिक सहायता
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी दस्तावेजों को पब्लिक डोमेन पर अपलोड किया जाएगा। तहसील स्तर पर एसडीएम, सीओ और खंड शिक्षा अधिकारी की टीम गठित की जाएगी। यह टीम सभी महाविद्यालयों की मान्यता और प्रवेश प्रक्रिया की जांच करेगी। बैठक में एडीएम न्यायिक, सभी एसडीएम, सीओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।