Balrampur News: सड़क हादसे में हुई दो दोस्तों की मौत, तीसरा घायल

बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर गांव के पास बलरामपुर-तुलसीपुर हाईवे पर कटरा शंकरनगर मोड़ के पास शुक्रवार रात 11:30 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा घायल हो गया। वाहन चालक मौके से भाग निकला। बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।







ग्राम पंचायत पड़री के पूर्व प्रधान देवसरन पांडेय ने बताया कि देहात क्षेत्र के ग्राम चक्कवा निवासी फूलचंद उर्फ भूर्रे (23) और दिनेश यादव (18) व सद्दौपुर निवासी पिंटू (20) एक बाइक से शुक्रवार रात अपने किसी मित्र से मिलने गए थे। मित्र से मिलकर तीनों युवक घर लौट रहे थे। बिजलीपुर गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग बलरामपुर-तुलसीपुर के कटरा शंकरनगर मोड़ पर अज्ञात वाहन से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बाइक सवार घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर तीनों को जिला मेमोरियल अस्पताल भेजा। इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक ने फूलचंद व पिंटू को मृत घोषित कर दिया। दिनेश की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


वाहन व चालक की हो रही पहचान


प्रभारी निरीक्षक नगर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से वाहन की पहचान की जा रही है। मौके पर मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.