वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुल्क प्रतिपूर्ति और छात्रवृत्ति के लिए बलरामपुर जिले के छात्रों को जिला प्रशासन ने सूचना जारी कर दिया है। अनुसूचित जाति, जनजाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी कि पात्र छात्र-छात्राएँ निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन अवश्य करें।
यह भी पढ़ें 👉 लौकहवा डिप पर बाढ़ का पानी भरने से बलरामपुर डीएम ने दिए ये सख़्त निर्देश
जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) तथा दशमोट्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 तय की गई है। वहीं अन्य दशमोट्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है। सभी आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि छात्रवृत्ति का लाभ केवल उन्हीं विद्यार्थियों को मिलेगा जो निर्धारित समय सीमा में सही ढंग से आवेदन करेंगे। विलंब से किए गए आवेदन या अधूरे आवेदन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी व सरल बनाने के लिए छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यक अभिलेखों जैसे - आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक व विद्यालय से निर्गत प्रमाण पत्रों को आवेदन के साथ अपलोड करें।आवेदन की पूरी प्रक्रिया scholarship.up.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति योजनाएं गरीब व मेधावी छात्रों की पढ़ाई में सहायक सिद्ध होती हैं और इसका सीधा लाभ उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मिलता है। उन्होंने सभी विद्यालय प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से अपील की है कि वे अपने यहां अध्ययनरत पात्र छात्रों को समय से आवेदन कराने हेतु जागरूक करें ताकि कोई भी पात्र छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रह सके।