Balrampur News: बलरामपुर जिला अस्पताल में गार्ड और पैथालॉजी संचालक के बीच मारपीट, पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

बलरामपुर के जिला मेमोरियल अस्पताल में सोमवार देर रात अफरा-तफरी का माहौल बन गया। रात करीब 10:30 बजे सुरक्षा गार्डों और पैथोलॉजी संचालक के बीच जमकर मारपीट हुई। मेमोरियल अस्पताल के सामने स्थित आशीष पैथोलॉजी के संचालक आशीष की अस्पताल के सुरक्षा गार्डों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि आशीष अपने साथियों के साथ अस्पताल पहुंचा और सुरक्षा गार्डों के साथ हाथापाई शुरू कर दी।






यह भी पढ़ें 👉 बलरामपुर जिले के रमवापुर में अवैध अस्पताल सील, संचालक के खिलाफ केस




सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने मारपीट के आरोपी पैथोलॉजी संचालक आशीष और सुरक्षागार्ड को कोतवाली ले आई।। घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि UP47WALE इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिला मेमोरियल अस्पताल के सीएमएस शारदा रंजन ने कहा कि घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.