देहरादून के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा में सोमवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे बादल फटने से अफरातफरी मच गई। मुख्य बाजार में मलबा आने की वजह से बड़े होटलों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा। स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के साथ मिलकर करीब 100 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। दो लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश हो रही है।
तमसा नदी के रौद्र रूप लेने से टपकेश्वर मंदिर में शिवलिंग डूब गया। आईटी पार्क के पास मलबा आने से सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ़ गया। मसूरी में भारी बारिश से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉 पीपीपी मॉडल पर विकसित होगी बलरामपुर जिले की यह सीएचसी
जन्मदिन छोड़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड में हुए हादसे के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी अपना जन्मदिन नहीं मनाए और तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने सुबह ही आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने के साथ ही अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।
उत्तराखंड में ये मार्ग है बंद
एनएच 707 मसूरी बेंड-कैम्पटी मार्ग जीवन आश्रम के पास मलबा आने के कारण बंद
एनएच-34 नागणी के पास चम्बा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमसेरा और फकोट से 250 मीटर आगे नरेंद्रनगर थाना क्षेत्रांर्गत भिनू के पास मार्ग बंद
एनएच-07 ऋषिकेश-बद्रीनाथ रोड वर्तमान में पूर्ण रूप से खुला है, जबकि राज्य मार्ग-31 खाड़ी-देवप्रयाग मार्ग बंद
राज्य मार्ग-76 गूलर सिल्कयानी मटियाली मार्ग बंद
राज्य मार्ग-77 गुजराडा रानी पोखरी मार्ग बंद