Balrampur News : पति ने पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या, मुकदमा दर्ज

बलरामपुर जिले में पचपेड़वा थाना क्षेत्र के बिजुआ कला गाँव घरेलू वारदात, पुलिस ने आरोपी पति पर हत्या का केस दर्ज किया



यह भी पढ़ें👉Balrampur News: टैक्स चोरी गिरोह का भंडाफोड़ दो सदस्य गिरफ्तार, तीन स्मार्टफोन बरामद 



 


बिजुआ कला गाँव में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी वारदात से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि रात करीब 10 बजे आरोपी राम पारस ने किसी बात को लेकर अपनी 42 वर्षीय पत्नी सुनीता पर ईंट और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया घटना के बाद मृतका के भाई राजकुमार, निवासी हरिहरपुर ने थाने में तहरीर दी इसके आधार पर आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा परिजनों के मुताबिक, सुनीता की पहली शादी बरेली में हुई थी, जिससे उसकी एक बेटी है। करीब 15 वर्ष पूर्व उसकी दूसरी शादी राम पारस से हुई थी, जिससे उसका एक 15 वर्षीय बेटा है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था रविवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने पत्नी की जान ले ली।घटना की जानकारी फैलते ही गाँव में आक्रोश फैल गया ग्रामीणों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने लोगों को शांत करते हुए भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की जाएगी। इस निर्मम हत्या से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा पसरा है और ग्रामीण स्तब्ध हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.