Balrampur News: नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर महिला के गले पर चाकू रखकर की जेवरात की लूटपाट

बलरामपुर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बघनी बहादुरपुर गांव में बीती रात एक बजे एक महिला के साथ लूट की वारदात हुई। चार नकाबपोश बदमाशों ने महिला के गले पर चाकू रखकर लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए। घटना उस समय हुई जब प्रदीप सिंह की पत्नी कंचन सिंह बाथरूम जाने के लिए कमरे से बाहर निकलीं। घर में उस वक्त कंचन और उनके दो बच्चे ही मौजूद थे। प्रदीप सिंह लखनऊ में रहते हैं।






यह भी पढ़ें 👉  छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों को सांप ने काटा, मौत




बदमाशों ने दो सोने की चैन, एक सोने का हार, तीन बड़ी बिछिया, एक झुमकी, एक झाला और मंगलसूत्र समेत कई कीमती गहने लूट लिए। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। नगर कोतवाल ने कहा कि घटना उनके संज्ञान में है। उन्होंने बताया कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.