Balrampur News: छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों को सांप ने काटा, मौत

बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के कोड़री गांव में छत पर सो रहे दो मासूम बच्चों की करैत सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान 8 वर्षीय शुभम और 12 वर्षीय शिवानी के रूप में हुई हैघटना बीती रात की है। शुभम अपनी मां सुशीला के साथ तीन महीने पहले मामा रामशंकर गौतम के घर आया था। रात को भोजन के बाद परिवार के सभी सदस्य छत पर सोने गए थे।






यह भी पढ़ें 👉 नेपाल में जारी बवाल के बीच एक्शन में सीएम योगी, यूपी पुलिस को दिया ये बड़ा आदेश




रात करीब ढाई बजे रामशंकर की पत्नी उर्मिला की नींद खुली। उसने देखा कि एक करैत सांप शिवानी के गले में लिपटा हुआ है। उर्मिला के शोर मचाने पर परिवार के अन्य सदस्य जाग गए। पड़ोसियों की मदद से सांप को मार दिया गया। लेकिन तब तक वह शुभम और शिवानी को डस चुका था। दोनों बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी।


परिजन पहले स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। वहां से गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया। लेकिन शुभम ने सुबह साढ़े सात बजे और शिवानी ने 20 मिनट बाद दम तोड़ दिया। दोनों बच्चों के पिता परदेस में मजदूरी करते हैं। शुभम के पिता ईंदल और शिवानी के पिता रामशंकर गौतम को घटना की सूचना दे दी गई है। वे घर के लिए रवाना हो गए हैं। बच्चों के शव गांव पहुंचने पर पूरे इलाके में शोक की लहर है।


घटना की सूचना पर नायब तहसीलदार संतोष यादव और राजस्व निरीक्षक सुरेश यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढ़स बंधाया। नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतक बच्चों के परिवार को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। थानाध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। गांव में घटना के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है और हर किसी की आंखें नम है और लोग परिजनों को ढांढ़स बंधाते नजर आए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.