Railway News: गोंडा-बुढ़वल रेलखंड पर पांच अक्टूबर से प्रभावित होगा इन ट्रेनों का संचालन, पनवेल समेत कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित

पूर्वोत्तर रेलवे के गोंडा–बुढ़वल खंड पर पांच से आठ अक्तूबर के बीच कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है। घाघरा घाट–चौकाघाट–बुढ़वल स्टेशन के मध्य 11 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन के निर्माण की कमीशनिंग और रेल संरक्षा आयुक्त के प्रस्तावित निरीक्षण के कारण यह संशोधन लागू किया गया है।






यह भी पढ़ें 👉 एक्स-रे टेक्नीशियन भर्ती में फर्जीवाड़ा, एक ही व्यक्ति 6 जगहों पर कर रहा नौकरी




मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि गोंडा से सात अक्तूबर को चलने वाली गोंडा–सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी (55091) और सीतापुर सिटी से आठ अक्तूबर को चलने वाली सीतापुर सिटी–गोंडा सवारी गाड़ी (55092) निरस्त रहेगी। गोंडा से आठ अक्तूबर को चलने वाली गोंडा–गोरखपुर सवारी गाड़ी (55094) तथा गोरखपुर से नौ अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर–बढ़नी सवारी गाड़ी (55073) भी रद्द की गई है।


उन्होंने बताया कि बरौनी से सात अक्तूबर को चलने वाली बरौनी–नई दिल्ली विशेष गाड़ी (02563), दरभंगा से चलने वाली दरभंगा–नई दिल्ली विशेष गाड़ी (02569) तथा गोरखपुर–छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस (12597) निर्धारित मार्ग मनकापुर–गोंडा–बाराबंकी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मनकापुर–अयोध्या कैंट–बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएंगी। तिरुवनंतपुरम उत्तर से पांच अक्तूबर को चलने वाली तिरुवनंतपुरम उत्तर–गोरखपुर एक्सप्रेस (12512) और ओखा–गोरखपुर एक्सप्रेस (15046) निर्धारित मार्ग बाराबंकी–गोंडा–मनकापुर की जगह बाराबंकी–अयोध्या कैंट–मनकापुर के रास्ते संचालित होंगी। मार्ग परिवर्तित होने के कारण ये ट्रेन गोंडा स्टेशन पर नहीं रुकेंगी।



यह भी पढ़ें 👉 शेर के पिंजरे में घुसा शख्स, मौका देख जानवर ने पकड़ लिया पैर, वायरल वीडियो देख भड़क उठे इंटरनेट यूजर्स 




गोरखपुर से सात अक्तूबर को चलने वाली गोरखपुर–पनवेल एक्सप्रेस (15065) गोरखपुर–बस्ती–मनकापुर–अयोध्या कैंट–बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी। इसके कारण यह ट्रेन आनंद नगर, सिद्धार्थनगर, शोहरतगढ़, बढ़नी, गैसड़ी, तुलसीपुर, झारखंडी, बलरामपुर और गोंडा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।


अमृतसर से छह अक्तूबर को चलने वाली अमृतसर–दरभंगा एक्सप्रेस (15212), अमृतसर–सहरसा एक्सप्रेस (15532), कटिहार से चलने वाली कटिहार–अमृतसर एक्सप्रेस (15707), चंडीगढ़ से पांच अक्तूबर को चलने वाली चंडीगढ़–डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) और साबरमती से चार अक्टूबर को चलने वाली साबरमती–थावे एक्सप्रेस (19409) भी मार्ग परिवर्तन के कारण गोंडा जंक्शन पर नहीं आएंगी।


सीपीआरओ ने बताया कि गोंडा से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है। पांच अक्तूबर को गोंडा से चलने वाली गोंडा–सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी (55091) निर्धारित समय से 75 मिनट और छह अक्टूबर को 105 मिनट विलंब से चलेगी। पनवेल से छह अक्तूबर को चलने वाली पनवेल–गोरखपुर एक्सप्रेस (15066) निर्धारित समय से 150 मिनट देरी से रवाना होगी। इसी तरह लखनऊ से सात अक्तूबर को चलने वाली लखनऊ–बरौनी एक्सप्रेस (15204) निर्धारित समय से 90 मिनट और लखनऊ–गोरखपुर एक्सप्रेस (15032) निर्धारित समय से 75 मिनट की देरी से चलेगी।


इस अवधि में घाघरा नदी पर निर्माणाधीन महत्वपूर्ण पुल की कमीशनिंग की जाएगी। 1037 मीटर लंबा यह पुल 17 स्पैन पर आधारित है। इसके पूरा होने से गोंडा कचहरी से बुढ़वल तक तीसरी लाइन की कमीशनिंग संभव होगी और भविष्य में अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन सुगम हो सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.