नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। हालात को देखते हुए त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली नेपाल छोड़ सकते हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं और पूर्व प्रधानमंत्रियों के निजी आवासों में तोड़फोड़ की। कई जगहों पर प्रदर्शनकारी सुरक्षबलों को दौड़ाते नजर आए।
मंंगलवार को प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक रूप से एकत्र होने पर लगे प्रतिबंधों को न मानते हुए “छात्रों को मत मारो” जैसे नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर छात्र शामिल हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कलंकी में प्रदर्शनकारियों ने सुबह से ही सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए टायर जलाए। प्रदर्शनकारियों ने “केपी चोर, देश छोड़” और “भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करो” जैसे नारे लगाए।