Balrampur News : 30 साल से इस रूट पर ठप पड़े रोडवेज बस संचालन , दोबारा शुरू करने की तैयारी

रोडवेज बस कराएगी नेपाल की वादियों का भ्रमण काेयलाबास से बहराइच तक रोडवेज बस चलाने की तैयारी की जा रही है। 










यह भी पढ़ें👉Balrampur News : महिला चोरों ने चाकू के नोक पर दिनदहाड़े घर मे घुसकर की लूट  


समय का निर्धारण होने के बाद बहराइच से बलरामपुर होकर नेपाल सीमा तक बस चलाई जाएगी लोगों को रोडवेज बस अब नेपाल की वादियों का भ्रमण कराएगी करीब तीस साल से इस रूट पर बसों का संचालन ठप था, इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही थी बलरामपुर डिपो में 107 बसों का बेड़ा है। इसमें 96 बसें निगम की और 11 अनुबंधित हैं। जिले की 27 लाख आबादी को परिवहन सेवा मुहैया कराने की तैयारी है बड़े शहरों के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का भी आवागमन सुलभ होगा तुलसीपुर से जरवा होकर नेपाल जाने के लिए लोगों को अभी तक सिर्फ निजी वाहनों का सहारा था  रोडवेज बस चलने से तुलसीपुर से जरवा व बालापुर के लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी होगी नेपाल की वादियों का भ्रमण करने वालों के लिए रोडवेज बस अच्छी सुबिधा हो जाएगी 


रोडवेज बस संचालन से क्षेत्र के लोगों में खुशी 


तुलसीपुर से कोयलाबास रूट पर तीन साल बाद रोडवेज बस सेवा शुरू होने से लोगों में खुशी की लहर है वैभव गोयल बताते हैं कि तीन साल पहले कोयलाबास तक रोडवेज बस चलती थी जिससे लोगों को जिला मुख्यालय तक पहुंचने में आसानी रहती थी लेकिन यह सेवा बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही थी रोडवेज बस चलने से लोगों के समय व पैसे की बर्बादी नहीं होगी लोगो के लिए रोडवेज बस संचालन सुबिधाजनक होगी



जल्द रोडवेज संचालन शुरू करने की तैयारी


बहराइच से कोयलाबास तक रोडवेज बस चलाने की तैयारी की जा रही है जल्द ही बस सेवा शुरू कर दी जाएगी नेपाल सीमा के पास बसे गांव के लोगों को अब जिला मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.