Balrampur News : बलरामपुर में 2100 पैकेट नकली तम्बाकू पान मसाला जब्त, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में पुलिस ने नकली पान मसाला और तंबाकू उत्पादों का भंडाफोड़ किया 2100 पैकेट नकली तम्बाकू जब्त डिस्ट्रीब्यूटर के शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की।





यह भी पढ़ें👉Balrampur News : 86.91 करोड़ का फर्जी कारोबार दिखाकर,फर्जी फर्म बनाकर 23 करोड़ का किया आईटीसी घोटाला, रिपोर्ट दर्ज 




पुलिस ने आरोपी के पास से कमला पसंद पान मसाला के 210 पैकेट, कमला पसंद डबल ब्लैक जर्दा के 210 पैकेट जब्त किए साथ ही लोहा अनिर्मित तंबाकू के 840 पैकेट और लोहा प्रीमियम पान सामग्री के 840 पैकेट भी बरामद हुए आरोपी इकरामुद्दीन को भगवतीगंज स्टेशन के पास स्थित उसके गोदाम से गिरफ्तार किया गया पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश में चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 और बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.