आयुर्वेद दिवस पर निशुल्क जांच शिविर बलरामपुर में 150 मरीजों की जांच, मौसमी बीमारियों के केस ज्यादा
बलरामपुर जिले के हनुमानगढ़ी मंदिर के पास वीर विनय चौराहा पर दसवें अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने मरीजों की जांच की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम अभिलाष मौर्य और कीर्ति श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। दोपहर 12 बजे तक 150 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया। मरीजों को आवश्यक परामर्श के साथ मुफ्त दवाएं भी दी गईं शिविर में सबसे अधिक मौसमी बीमारियों के मरीज पहुंचे इनमें पेट संबंधित समस्याएं, ज्वर, त्वचा रोग और जोड़ों के दर्द के मरीज शामिल थे चिकित्सकों ने मरीजों को आयुर्वेद पद्धति से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।